गोल्डी बरार और उसके साथी की खबर देने पर मिलेंगे 20 लाख रुपये, NIA की घोषणा

चंडीगढ़। राजधानी में जबरन वसूली के लिए एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी से संबंधित मामले में NIA आतंकी गोल्डी बरार और उसके साथी के खिलाफ 20 लाख रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया है।
गोल्डी बराड़ और उसका साथी एक अन्य गैंगस्टर चंडीगढ़ में एक व्यवसायी के घर पर जबरन वसूली और गोलीबारी के मामले में वांछित है। इसी केस के तहत एनआईए ने इनाम की घोषणा की है। आइए समझते हैं इस पूरे मामले को।
जानकारी के मुताबिक गोल्डी बरार और उसका साथी RC-03/2024/NIA/DLI मामले में आरोपी है। ये मामला 8 मार्च 2024 को जबरन वसूली के लिए एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी से संबंधित है। इस मामले में आईपीसी, यूए (पी)एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों में से किसी एक की गिरफ्तारी/गिरफ्तारी के लिए किसी भी जानकारी देने के लिए प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे। एनआईए ने ये भी कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इस मामले से जुड़ी किसी भी जानकारी का सूचना देने के लिए नीचे दिए गए नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं-: