ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बारिश में सांप काटे तो झाड़-फूंक नहीं, तुरंत अस्पताल जाएं: स्वास्थ्य विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बारिश के मौसम में बढ़ते सांप काटने (सर्पदंश) के मामलों को देखते हुए आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कहा है कि अगर किसी को सांप काट ले तो झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें, तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचें। वहां मुफ्त एंटीवेनम इंजेक्शन देकर इलाज किया जाता है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि झाड़-फूंक से हालत और बिगड़ सकती है और समय गंवाने से जान भी जा सकती है। अस्पतालों में सर्पदंश का एकमात्र इलाज एंटीवेनम है, जो मुफ्त में उपलब्ध है।

क्या करें अगर सांप काट ले:

  • पीड़ित को शांत रखें, घबराहट से ज़हर जल्दी फैलता है।
  • काटे गए अंग को न हिलाएं और न कसकर कोई कपड़ा बांधें।
  • तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं, जहां एंटीवेनम दिया जाएगा।

कैसे बचें सांप से:

  • अंधेरे में बाहर जाएं तो टॉर्च लेकर जाएं, बंद जूते पहनें।
  • घर के पास सफाई रखें, चूहों और कीड़ों को दूर रखें।
  • जमीन पर न सोएं, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
  • झाड़ियों या लकड़ियों के ढेर में हाथ न डालें।
  • खेतों में चलते समय लकड़ी से जमीन पर ठक-ठक करें ताकि सांप दूर चले जाएं।

Related Articles

Back to top button