Uncategorized

शेयर मार्केट में निवेश के लिए आपको भी आ रहे फोन तो हो जाएं सावधान…. और पढ़ें ये खबर

रायपुर। राजधानी रायपुर में रिटायर्ड शिक्षक ऑनलाइन ठगी का हो गया। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 33 लाख 57 हजार रुपए की ठगी की है। ठगी की शिकायत पीड़ित ने मुजगहन थाने में की हैं। मामला रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र का है ।

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय को शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच और उसके प्रॉफिट बताए। ठगों के जाल में फंसकर उन्होंने हां कर दिया। तब उनके नंबर पर ठगों ने एक लिंक भेजा। जिससे पांडेय ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करने का निर्णय लिया। एक के बाद एक कई किश्तों में साइबर ठगों ने उनसे पैसे जमा करवाए। शुरुआत में शेयर बाजार में लाभ मिलने का दावा किया गया, जिसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ने विश्वास करके और अधिक पैसे जमा किए। लेकिन जैसे ही उन्होंने और पैसे भेजे, उनके अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए। इस ठगी में रिटायर्ड शिक्षक के अकाउंट से कुल 33 लाख 57 हजार रुपये कट गए। जिसके बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ। तुरंत उन्होंने इसकी शिकायत मुजगहन थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button