लोग स्वस्थ तो राष्ट्र भी स्वस्थ: सांसद डॉ सरोज पांडेय

अनिल गुप्ता@दुर्ग. लोग स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा,, ऐसा कहना है राज्य सभा सांसद डॉ सरोज पांडेय का । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ज़ेवरा सिरसा रोड के कूटेला भाटा में बन रहे विशाल आईआईटी प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य सभा सांसद डॉ सरोज पांडेय सहित जिला भाजपा के सभी पदाधिकारीयों ने हिस्सा ले कर योग के अलग अलग आसनों का अभ्यास किया । ओम के उच्चारण के साथ शुरू हुए योगाभ्यास में 400 से भी ज़्यादा महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता शामिल हुए थे ।

जिला प्रशासन दुर्ग के द्वारा भी खालसा पब्लिक स्कूल के सभागार में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व दुर्ग विधायक अरुण वोरा सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सभी ने योगासनो के फायदे भी बताए । जो करे योग वो रहे निरोग कि पंक्तियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने चरितार्थ भी किया है । 

Exit mobile version