छत्तीसगढ़

PM अगर खुद को ही सुरक्षित महसूस नहीं करते तो देश की सुरक्षा क्या करेंगे?… भिलाई रवाना होने से मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब

रायपुर। भिलाई रवाना होने से पहले रायपुर में मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘जान बच गई’ वाले बयान को भी हास्यास्पद बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश तो किसानों का देश है और किसान से ही आपको खतरा है। तो प्रधानमंत्री अगर अपने आप को ही सुरक्षित महसूस नहीं करते तो देश की सुरक्षा क्या करेंगे? सवाल तो इस बात का है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, डोकलाम में देख लीजिए, गलवान में देख लीजिए, वहां क्या स्थिति है। हमारी सीमाओं पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है और प्रधानमंत्री जी चुप हैं।

पीएम को अपनी सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं रहा विश्वास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को अपनी सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास नहीं रहा। भारत के प्रधानमंत्री को अपने ही देश के किसानों पर विश्वास नहीं रहा। किसान दिल्ली न पहुंच जाएं इसके लिए गड्‌ढे खोदे जाते हैं। कंटीले तार लगाए जाते हैं, कील ठोकी जाती है। वही किसान उनसे बात करना चाहते हैं तो बात करने का भी समय नहीं देते। डेढ़ साल हो गया।

Related Articles

Back to top button