MP: सरपंच का तुगलकी फरमान, अगर 2 मटके से अधिक भरा पानी…..

डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के अझवार गांव में लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं. 600 लोगों की आबादी वाले इस गांव में सरपंच ने मुनादी कराई थी. इसमें कहा गया था कि केवल दो ही मटके पानी भरें. इससे ज्यादा पानी भरने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बसस्टेंड वाला एक ही हेंडपंप बचा है. इसमें भी पानी कम होता जा रहा है. वहीं पीएचई विभाग इस समस्या के विपरीत दावा करता है.

एक ही नल से पानी सभी को भरना पड़ता है. इस कारण इसमें पानी सूख जाता

गांव के जनपद सदस्य राजेश कुशराम ने बताया कि गांव में पानी की किल्लत है. एक ही नल से पानी सभी को भरना पड़ता है. इस कारण इसमें पानी सूख जाता है. इसलिए सभी की सहमति से गांव में मुनादी कराई गई है. ताकी सभी को बराबर पानी मिलता है. गांव में पानी की समस्या है. पंचायत को इस पर ध्यान देना चाहिए. इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी की कमी नहीं होनी चाहिए.

पीएचई विभाग के बिल्कुल अलग दावे

पीएचई विभाग बिल्कुल अलग ही दावे करता है. पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा ने बताया कि अझवार गांव में बस स्टेंड के पास हेंडपंप लगा है. इसमें पर्याप्त पानी है. इस नल पर महिलाएं बर्तन और कपड़े धोती हैं. इस कारण पानी की समस्या हो जाती है. 

Exit mobile version