छत्तीसगढ़राजनीति

बीजेपी की सूची लीक हुई, तो जिन मीडिया हाउस ने उसे दिखाया है, उनके घरों में ईडी और आईटी पहुंच चुकी होती : भूपेश बघेल

रायपुर। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की ।सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में होने सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कहा कि कल दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है. उसमें शामिल होने के लिए सब जा रहे हैं. एजेंडा हम लोग को पता नहीं है. हैदराबाद के बाद बहुत जल्दी मीटिंग हो रही है. मीटिंग विधानसभा या लोकसभा से संबंधित होगा. एजेंडा के बारे में हमको जानकारी नहीं है. ।

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि जो आवेदन आए थे सभी पर चर्चा हुई है. सभी पर विचार विमर्श हुआ है. जैसे मध्य प्रदेश की सीईसी बैठक हो रही है, इसके बाद तेलंगाना की बैठक है. छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है जल्दी बैठक हो जाएगी.।

बीजेपी के वायरस सूची को लेकर के सीएम ने कहा कि  सूची लीक कर रहे हैं तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उसकी सूची लीक हो जाए यह कैसे संभव है. सूची लीक हुई तो अब क्या कार्रवाई करेंगे. यदि लीक हुआ है तो अभी तक जिन मीडिया हाउस ने उसे दिखाया है, उनके घरों में ईडी और आईटी पहुंच चुकी होती. वह लीक कराया गया है ताकि लोगों को नाम दे दो. उसके बाद विरोध कर लो. ।

बिरनपुर घटना पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो आरोप लगा है इस आधार पर पुलिस ने जांच की. जो साक्ष्य नहीं मिले उसके आधार पर निर्भर होगा. उसके आधार पर कोर्ट ने फैसला लिया है. कोर्ट के फैसले का हम सब सम्मान करते हैं. उस पर स्टडी करवाएंगे उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा.

पीएससी मामले को लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर सीएम ने कहा कि  बीजेपी अपने कार्यकाल का पहले जांच करवा लें. उनके कार्यकाल का क्यों नहीं होना चाहिए. चंद्रशेखर साहू पीएससी मेंबर थे, उस समय कोर्ट में जो आवेदन किया था वह आज भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता बना हुआ है. जो पीएससी में वादी है, उसी के शासनकाल का वह उसका प्रवक्ता बना हुआ है.।

सीएम ने मणिपुर घटना को लेकर कहा कि महत्वपूर्ण खबर यही है कि मणिपुर के बाद मेघालय और नगालैंड में भी कर्फ्यू लगाया गया है. यह जो घटनाएं बढ़ती जा रही है जो सेवन सिस्टर नॉर्थ ईस्ट का है. उसमें से चार प्रदेश इससे प्रभावित हो रहा है 

Related Articles

Back to top button