छत्तीसगढ़बिलासपुर

पार्टी के भीतर बगावत, पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देने की दी धमकी..इस बात से हैं नाराज

हृदेश केसरी@बिलासपुर। कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पार्टी के अंदर नाराजगी और आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने पुतला दहन किया। बता दें कि पार्टी में कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण के निर्णय से कार्यकर्ता पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। खासकर, वार्ड नंबर 23, मदर टेरेसा नगर के सिटिंग पार्षद जुबिन रिजवी का नाम लिस्ट में आने से स्थानीय कांग्रेसियों में असंतोष बढ़ गया है।

कांग्रेसियों का कहना है कि यदि उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ, तो 28 जनवरी तक आखिरी सूची जारी होने के बाद वे इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं। यह स्थिति पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है, क्योंकि उम्मीदवारों के बीच असंतोष चुनावी प्रचार में भी असर डाल सकता है।

Related Articles

Back to top button