Uncategorized

IED ब्लास्ट के चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह जख्मी, बीजापुर जिला चिकित्सालय रेफर


दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. माओवादियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट के चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह जख्मी हों गई. पूरे शरीर पर स्प्लिंटर की चोट आई हैं. बाईं आंख पर गंभीर चोट आई हैं. गलगम स्थित CRPF कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.घायल महिला नेल्लाकांकेर की निवासी है . भूसापुर से गलगम के बीच IED ब्लास्ट हुआ. घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही. उसूर थानाक्षेत्र का मामला. SP अंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button