Glacier Burst: ग्लेशियर टूटने से त्रासदी, बर्बाद हुआ एनटीपीसी का पावर प्रोजेक्ट, निचले इलाकों में अलर्ट

चमोली। (Glacier Burst) उत्तराखंड के चमोली जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. जिस कारण यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हुआ है.
(Glacier Burst) इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे करीब 40 से 50 मजूदरों को ढूंढने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी के 100 से ज्यादा जवान राहत-बचाव के लिए पहुंच गए हैं. निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
जोशीमथ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने कहा कि तपोवन में एनटीपीसी और ऋषि गंगा का पूरा प्रोजेक्ट बर्बाद हो चुका है. (Glacier Burst) पूरी नदी मलबे में तब्दील हो गई है और मलबा धीरे धीरे बह रहा है. चमोली, देवप्रयाग और सभी नदी किनारे बसे गांव के प्रशासन को जानकारी दे गई है. वहां काम कर रहे कुछ लोगों को चोटें आईं हैं. हालांकि कितने लोग बहे हैं या कितने लोगों को नुकसान पहुंचा है इस बारे में ठीक ठीक कोई जानकारी नहीं है.