
शिवेंदु@दंतेवाड़ा। जिले में नक्सल अभियान पर निकले जवानों को कामयाबी मिली है। इस बीच 11 फरवरी को थाना जागरगुंडा क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ कंपनी के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। वहां से वापसी के दौरान नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगाई गई प्रैशर IED के चपेट में आने से सीआरपीएफ 231 वाहिनी का प्रधान आरक्षक एम एन शुक्ला को चोटें आई हैं।
घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रिफर किया गया है।