छत्तीसगढ़बीजापुर

गंगालूर मार्ग पर आईडी ब्लास्ट, नक्सलियों ने पूल को उड़ाया, सुरक्षाबल मौके के लिए रवाना

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। माओवादियों ने आईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने ये ब्लास्ट गंगालूर मार्ग पर किया है। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए ब्लास्ट किया है। राहत की बात यह रही कि इस घटना के बाद कोई हताहत नहीं हुआ। 

जानकारी के मुताबिक गंगालूर मार्ग पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईडी बम लगा रखा था। जिस में ब्लास्ट कर नक्सलियों ने पूल को उड़ा दिया। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। ब्लास्ट के बाद बीजापुर गंगालूर मार्ग बंद हो चुका है। 

बता दे कि नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी बम लगाया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले कई जवान ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button