ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित: सीएम साय

रायपुर। जनजातीय समाज के महान शिक्षाविद्, समाजसेवी और राष्ट्रनायक बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी समारोह पर अंबिकापुर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और बाबा कार्तिक उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव समाज के गौरव हैं। उन्होंने विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी संस्कृति, धर्म और परंपराओं को नहीं छोड़ा। उनका यह विचार कि “जितना ज्यादा पढ़ेंगे, उतना ही समाज को गढ़ेंगे” आज भी समाज को नई दिशा देता है। उन्होंने शिक्षा के प्रसार, सामाजिक एकता और जनजातीय उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम कार्यालय के समीप बनने वाले बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमि पूजन किया और मूर्ति व चौक निर्माण के लिए 40.79 लाख की राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह चौक बाबा उरांव के आदर्शों और योगदान की स्मृति को सहेजने का प्रतीक बनेगा।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने समाज की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों को सम्मान देते हुए समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

वहीं सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि बाबा उरांव ने सदैव एकता, शिक्षा और जागरूकता का संदेश दिया। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों पर चलकर जनजातीय समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएं, ताकि वह देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button