ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों का तबादला, नम्रता जैन बनीं रायपुर अपर कलेक्टर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिला पंचायत सुकमा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस नम्रता जैन को रायपुर का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

आईएएस हेमंत रमेश नंदनवार को जिला पंचायत बीजापुर से स्थानांतरित कर जिला पंचायत महासमुंद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। वहीं, आईएएस मुकुंद ठाकुर, जो अब तक कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा किसान कल्याण विभाग में उप सचिव के रूप में कार्यरत थे, उन्हें जिला पंचायत सुकमा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा, आईएएस नम्रता चौबे, जो अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली, जिला महासमुंद के पद पर थीं, अब उन्हें जिला पंचायत बीजापुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस प्रखर चंद्राकर, जो वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें जिला पंचायत गरियाबंद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button