ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

IAS अफसरों की वेतनवृद्धि:5 अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान, GAD ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने नए साल से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों को लेकर बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने 5 IAS अधिकारियों की वेतनवृद्धि करते हुए उन्हें कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान (पे मैट्रिक्स लेवल-11) प्रदान किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से ऑल इंडिया सर्विस (कैडर) नियम, 2017 के तहत जारी आदेश के अनुसार, यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से प्रभावशील होगी। आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को अगले आदेश तक उनके वर्तमान पदों पर ही अस्थायी रूप से पदस्थ रखा जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार, IAS आकाश छिकारा को आवास एवं पर्यावरण विभाग में उप सचिव से पदोन्नत कर संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वे रायपुर विकास प्राधिकरण और नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में पूर्व की तरह अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

इसके अलावा IAS रोहित व्यास, IAS मयंक चतुर्वेदी, IAS कुणाल दुदावत और IAS चंद्रकांत वर्मा को भी कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान (लेवल-11) प्रदान किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। यह प्रशासनिक निर्णय नए साल से पहले राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button