Facebook Account Hack: ठगी का नया तरीका..अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लगा रहे चूना…विधायक को भी नहीं छोड़ा…

.
अंकित सोनी@सूरजपुर। (Facebook Account Hack) जिले में ऑनलाईन ठगी का शिकार कई बार पढ़े लिखे लोग भी हो चुके है। ठगी करने वालों ने अब फेसबुक हैक कर ठगी करने नया तरीका अपनाया है। सोशल मीडिया से ठगी करने का ताजा मामला सामने आया है। ठग ने संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े का फर्जी एकाउंट बना डाला है। (Facebook Account Hack) अकाउंट हैक की जानकारी मिलते ही विधायक ने लोगों को हैक करने की जानकारी दी. अपील करते हुए कहा- उनके आईडी से कोई पैसा मांगे तो ना दें.
(Facebook Account Hack) हालांकि यह कोई पहला मामला नही है. इन दिनों ऑनलाइन ठगों ने सोशल अकाउंट का सहारा लेना शुरू किया है। जिसके माध्यम से ये ठग बिल्कुल अपने शिकार की हूबहू आईडी बनाते है और फिर उन फ्रेंड लिस्ट के लोगो से मुसीबत का हवाला देकर पैसे की मांग करते हैं। ऐसे में कई बार लोग इनका शिकार हो जाते है और मामले पुलिस तक भी नही पहुंचते। ऐसे में सूरजपुर जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि ऐसे ठगी से लोगो को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है,,और आगे भी चलाया जाएगा।