Accident: पिछले 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, 2 की गंभीर रूप से घायल

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में लगातार दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौके पर ही मौत हुई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहली घटना में गौरेला पेंड्रा मरवाही के एसपी कार्यालय के ठीक पास में ही एक बाइक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दोनों युवक जोकि गौरेला के धनौली और झगराखांड गांव के रहने वाले थे गंभीर रूप से घायल हुए जिनको बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना में मरवाही थाना के पास ही भूसे से लदी एक ट्रक ने मध्यप्रदेश की बिजुरी जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी। जिसमें बाइक में सवार महिला ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला बिजुरी की रहने वाली बताई जा रही है ।
वही कल पेंड्रा में हुए सड़क हादसे में नया बस स्टैंड के पास युवा व्यवसायी प्रभाकर जायसवाल की भी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी।
जिले में हो रहे लगातार सड़क हादसों को लेकर तेज रफ्तार मालवाहक वाहनों के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है जिस पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों पर पुलिस और यातायात विभाग को लगाम लगाने की जरूरत है।