छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

रेणुका सिंह सीएम बनती हैं तो मुझे व्यक्तिगत खुशी होगी : टीएस सिंहदेव

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी में सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रेणुका सिंह सीएम बनती हैं तो मुझे व्यक्तिगत खुशी होगी, क्योंकि अपने बीच की है और मुख्यमंत्री बन गई.. सरगुजा से लोकसभा जीतकर आई है और सरगुजा की है ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है और डॉक्टर रेणुका सिंह इसी समाज से आती हैं. केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रेणुका 2003 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थीं. बीजेपी ने इस बार रेणुका को भरतपुर सोनहत सीट से चुनाव मैदान में उतारा है और चर्चा है कि पार्टी इन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है. रेणुका सिंह जिला पंचायत सदस्य भी रही हैं और छत्तीसगढ़ बीजेपी की महिला मोर्चा में महामंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं. उन्हें संगठन में काम करने का भी अनुभव है.

Related Articles

Back to top button