Surajpur जिले में दी ब्लैक फंगस ने दस्तक…संक्रमित मरीज रायपुर रेफर

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। यह खतरनाक वायरस कोरोना के बाद ठीक हुए मरीजों में नजर आ रहा है। अब सूरजपुर जिले में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति में इसके लक्षण दिखने लगे हैं। मरीज के आंख और नाक में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उसे रायपुर के एम्स रेफर किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सभी थोक दवा विक्रेताओं को इसके इलाज में उपयोग होने वाले पोसाकोनाजोल और एम्फोटेरेसिन-बी के वितरण की जानकारी विभाग को देने के निर्देश दिए हैं।
नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इस संबंध में सभी थोक औषधि विक्रेताओं को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में कहा है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का संक्रमण बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पोसाकोनाजोल और एम्फोटेरेसिन-बी अतिआवश्यक दवा है।