क्राईम

Chhattisgarh: सट्टे के कारोबार के विरुद्ध अभियान जारी, जानिए कहां पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Chhattisgarh) पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जिले में चल रहे हैं सट्टे के कारोबार के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी कड़ी में सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने रविवार को आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई की।

 (Chhattisgarh)दरअसल सरकंडा पुलिस का मुखबिर से सूचना मिली कि सूर्या चौक सरकंडा में जीवन शाह अपने घर में अन्य साथियों को एकत्रित कर क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी गुप्ता ने अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी और कार्रवाई करने टीम के साथ जीवन शाह के घर में रेड की।

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने तहरी खिलाकर खत्म कराया सांसद का अनशन, मंच से कहीं ये बात

उसके घर में मोनू उर्फ मुनेद्र सिंह चौहान और रवि प्रधान, गणेश यादव आईपीएल लीग के कोलकाता और हैदराबाद के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में आईडी और अन्य माध्यम से लगाकर सट्टा खिला रहे थे। कार्यवाही में 1 एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स 3 मोबाइल, 10700 रुपये नगद और सट्टा पट्टी जब्त की। सभी आरोपियों पर गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Janjgir-champa: जन जागरूकता रथ, एसपी और जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को करेंगा जागरूक

Related Articles

Back to top button