क्राईम
Hyderabad रेप-मर्डर केस के आरोपी की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, हाथ पर बने टैटू से पहचान, तेलंगाना डीजीपी ने की पुष्टि

हैदराबाद। राजधानी के हैदराबाद (Hyderabad) में 9 सितंबर को 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. हैदराबाद(Hyderabad) पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिला है. पुलिस के मुताबिक यह शव आरोपी का है. तेलंगाना के डीजीपी ने इसकी पुष्टि की है,
दरअसल, वारनगल में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की जांच की. हाथ पर बने टैटू के आधार पर ये पाया कि ये सैदाबाद रेप-हत्या घटना का आरोपी ही है.
हैदराबाद (Hyderabad) सीपी अंजिनी कुमार के मुताबिक, अभी तो ये वही आरोपी लग रहा है लेकिन इसकी पुष्टि सी तरह के रिजल्ट आने के बाद ही की जा सकती है. इसके बाद तेलंगाना के डीजीपी ने इसकी पुष्टि कर दी.