बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हैदराबाद के एक कंपनी मैनेजर की लाश होटल के स्विमिंग पूल में मिली है। वो काम के सिलसिले में बिलासपुर आए थे और होटल रेड डायमंड में ठहरे थे। शुक्रवार रात नहाते समय वो पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है। यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद फारूख (उम्र 54) एक एग्रो कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर थे। 24 अप्रैल को क्लाइंट से मिलने बिलासपुर आए थे। होटल में रूम नंबर 211 में रुके थे। नहाने के लिए होटल के स्विमिंग पूल में गए, जहां डूब गए। काफी देर तक नहीं लौटे, तो कर्मचारियों ने देखा। उनकी लाश पानी में तैरती मिली। थाना प्रभारी कमलनारायण शर्मा के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मोबाइल और दस्तावेज देखकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन बिलासपुर आकर शव को हैदराबाद ले गए। फिलहाल, पुलिस मौत के कारण और लापरवाही की जांच कर रही है।