पति बाहर कमाने गया, पत्नी से पड़ोसी ने किया रेप, गर्भपात भी कराया

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर महिला से रेप किया। लगातार शारीरिक शोषण के बाद जब महिला गर्भवती हुई, तो आरोपी ने दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति काम के सिलसिले में तमिलनाडु में रहता था और 3-4 महीने बाद ही घर लौटता था। इसी दौरान पड़ोसी युवक जीवन कुजूर (27) ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा किया और लगातार शारीरिक संबंध बनाए। दो महीने की गर्भवती होने पर युवक ने उसे गर्भपात की दवाई खिला दी।
गर्भपात के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी बीच पति तमिलनाडु से घर लौटा तो पीड़िता ने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद 16 अगस्त को गणेशमोड़ चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 69, 89 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।