मध्यप्रदेशजिले

पत्नी ने नहीं दिए गुटखा खाने के पैसे तो आहत हुआ पति, जहर खाकर दे दी जान

जिले के एक क्षेत्र में एक शख्स की जान गुटखा ना खा पाने की वजह से चली गई. दरअसल यहां के गड़ी थाना अंतर्गत ग्राम अरंडी इमलीटोला के रहने वाले युवक राकेश ने अपनी पत्नी से गुटखा खाने के लिए पैसे मांगे लेकिन उसकी पत्नी ने गुटखे के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया. मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट का है.

पत्नी के इनकार ने पति को आहत कर दिया और आवेश में आकर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई गुटखे के पैसे ना मिलने से था नाराज शख्स को गुटखा खाने की आदत थी. बताया जा रहा है कि गुटखे के पैसे ना होने के बाद इस युवक ने अपनी पत्नी से गुटखा खाने के लिए पैसे मांगे थे. लेकिन पैसे न मिलने से युवक इस कदर नाराज हो गया कि उसने आवेश में आकर कीटनाशक दवाई ही खा ली.

आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.

Related Articles

Back to top button