संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) भखारा थाना में शुक्रवार को समाज को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसे भखारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(Dhamtari)भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली युवती ने अन्य जिले के युवक के साथ अंतर जाति विवाह कर पति पत्नी के रूप में रायपुर में रह रहे थे।इस जोड़े ने नहाते वक्त एक दूसरे का नग्न वीडियो बनाया। पत्नी से अनबन होने पर पति ने अपने ही द्वारा बनाए गए अश्लील वीडियो का वायरल कर दिया ।
Bilaspur: पुलिस के “साइबर मितान अभियान” से जुड़े ये बॉलीवुड एक्टर, कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे बिलासपुर
(Dhamtari)भखारा थाना प्रभारी केएस नेताम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में भखारा पुलिस ने पति के खिलाफ धारा 509 ख आईपीसी एवं आईटी एक्ट 67 के तहत के तहत कार्रवाई कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर कुरुद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।