छत्तीसगढ़सूरजपुर

सरपंच ने किया विवाद..महतारी वंदन योजना का फॉर्म फाड़ा, सचिव के गाड़ी में लगाई आग, जानिए वजह

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के भरुआमुड़ा में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरवाने के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल भरुआमुड़ा के सचिव भुवनेश्वर सिंह का आरोप है कि गांव के सरपंच जीत सिंह के द्वारा पंचायत भवन में ताला लगा दिया गया था। ताकि महतारी वंदन योजना का फार्म पंचायत भवन में नहीं भरा जा सके। जिसकी जानकारी सचिव ने जिला पंचायत सीईओ को दी। जिसके बाद सीईओ के आदेश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सचिव ने भवन का ताला तोड़कर पंचायत भवन में फिर से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरना शुरू किया।

पंचायत भवन में सरपंच द्वारा लगाए गए ताले को तोड़ने से नाराज सरपंच ने पंचायत भवन में अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचकर पहले तो सचिव भुवनेश्वर के साथ मारपीट की और फिर महतारी वंदन योजना का फॉर्म को फाड़ते हुए बाहर खड़ी सचिव बाइक पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। बहरहाल सचिव की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर मामले की विवेचना कर रही है ।

Related Articles

Back to top button