
नितिन@रायगढ़. कापू थाना क्षेत्र के डगालमौहा में 6 जून के दिन के 3:30 बजे शराबी पति प्रेम साय एक्का ने अपनी पत्नी इन्द्रो बाई की डंडा से मारकर हत्या कर दी। थाना में सूचना मिलते ही हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने एसडीओपी दीपक मिश्रा व उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक पति प्रेम साय एक्का शराब पीने की आदि होने के कारण झगड़ालू प्रवृत्ति का है जब पत्नी पर डंडे से हमला कर रहा था. तब गांव वाले उसे रोक रहे थे. शराब के नशे में धुत पति ने पीट-पीटकर इन्द्रो बाई को मार डाला. आरोपी को थाना कापु द्वारा थाना प्रभारी ने आरोपी पर धारा 302 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया आज रिमांड पर भेजा जा रहा है।