छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पत्नी को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने वाला पति गिरफ्तार, बलौदा पुलिस ने की कार्रवाई

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। पति की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर मौत को गले लगाने वाली नवविवाहिता के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर जिले का है जहां बलौदा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला शिक्षाकर्मी 14 जनवरी को आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस की जांच में बात सामने आई,कि मृतका का पति उसे काफी प्रताड़ित करता था इस बात से परेशा न होकर उसने खुदकुशी कर ली थी।
वीओ: जांजगीर जिले की बलौदा पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपनी पत्नी को खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया था। ग्राम खिसोरा निवासी महिला शिक्षाकर्मी ललीता यादव ने 14 जनवरी को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी रुद्रप्रताप यादव पत्नी को किसी से बात नहीं करने देता था। उसका एटीएम और पासबुक भी अपने पास रखता था और शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं उससे पांच लाख रुपयों की मांग करता था साथ ही कहता था,कि तुम मर जाओ ताकी तुम्हारी नौकरी मुझे मिल जाए। मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 304बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button