छत्तीसगढ़जिले

स्थानीय आदिवासी नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, पद और सदस्यता से दिया इस्तीफा

बिपत सारथी@पेंड्रा। चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मरवाही के 11 दावेदारों सहित करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने अपने पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है , कांग्रेसी बगावती नेताओं ने कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचकर जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह को संयुक्त रूप से इस्तीफा सौंपा है।

दरअसल विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं का रणनीति बैठक और इस्तीफा का दौर शुरू हुआ जिसमें 27 दावेदारों में से आधे से ज्यादा दावेदारों ने मरवाही कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव की जगह खुद दावेदारी कर रहे थे और आज कोदवाही गांव में इन्होंने बैठक करके निर्णय लिया कि वे निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे और किसी भी सूरत में इनको मरवाही के विधायक डॉक्टर केके ध्रुव बर्दाश्त नहीं है। वहीं बैठक में गुलाब सिंह राज को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मरवाही से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। बैठक में मरवाही कांग्रेस के बड़े चेहरे में शामिल किए जाने वाले मरवाही जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी , जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रतिनिधि शंकर पटेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सलाम, पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष अजीत श्याम सहित कई बड़े नामी आदिवासी चेहरे थे और इन्होंने एक ओर से गुलाब राज को प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में समर्थन किया।और आज जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित नामी ग्रामीण चेहरे शामिल है जिला कांग्रेस की ओर से इन लोगों के इस्तीफा को प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित कर आगे की कार्रवाई करने की बात संगठन की ओर से कही गई है….

Related Articles

Back to top button