Kabul के सुन्नी मस्जिद में विस्फोट, 10 लोगों की मौत, 20 घायल

नई दिल्ली। काबुल में एक सुन्नी मस्जिद में एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।
काबुल के पीडी6 में आज हुए विस्फोट में करीब 20 लोग मारे गए या घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि विस्फोट एक मस्जिद में हुआ। यह धमाका काबुल के सेराही अलाउद्दीन इलाके में हुआ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं।
विस्फोट के बाद एम्बुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया। यह मस्जिद अफगानिस्तान के बहुसंख्यक सुन्नी मुसलमानों की है। अफगानिस्तान में हाल में कई विस्फोट हुए हैं और मस्जिदों पर इसी तरह के हमलों में देश के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाया गया है।