Janjgir-Champa: दो नाबालिग बहनों को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

जीवन पटेल@जाजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने उड़ीसा के कटक से गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
(Janjgir-Champa) दरअसल पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था। अगस्त 2020 में उनकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी राजेश सबर बहला-फुसलाकर ले गया था। जब वह गर्भवती हो गई। (Janjgir-Champa) तो उसे घर में लाकर के छोड़ दिया है। उसके बाद उसकी छोटी पुत्री को भी बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।
नाबालिग पीड़िता के परिजनों कि शिकायत पामगढ़ पुलिस ने थाने में अपराध दर्ज कर लिया था। आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी की तलाश करने के लिए पामगढ़ पुलिस ने मुखबीर भी लगाए थे। इसी दौरान पामगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि आरोपी राजेश सबर उड़ीसा नाबालिग लड़की को लेकर उड़ीसा के कटक में छिपा हुआ है।
पामगढ़ पुलिस ने उड़ीसा के लिए टीम रवाना कर आरोपी राजेश सबर के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। आरोपी राजेश सबर को गिरफ्तार जेल भेजा गया है।