होटल में भीषण आग, 35 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

मुंबई। मायानगरी मुंबई के अंधेरी ईस्ट स्थित चकाला इलाके में सोमवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। यहां स्थित ज्योति होटल की छठी मंजिल पर तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के समय होटल में 35 लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बचा लिया गया।
आग लगते ही होटल में ठहरे मेहमानों और आसपास के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। धुएं और लपटों के कारण कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी। हादसे की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियाँ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
दमकल विभाग ने जानकारी दी कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, जो राहत की बात है। हालांकि, होटल की छठी मंजिल पर मौजूद कई कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। आग की लपटें और धुआं इतनी तेज थी कि इसे दूर से ही देखा जा सकता था।
घटना के बाद होटल के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और अग्निशमन दल ने होटल की बाकी मंजिलों की भी गहन जांच की है ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो। अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अंधेरी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में न तो कोई शॉर्ट सर्किट सामने आया है और न ही गैस लीक की पुष्टि हुई है। फिर भी आग लगने के हर संभावित कारण की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों और होटल स्टाफ की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन की ओर से होटल प्रबंधन को आग से सुरक्षा संबंधी मानकों की पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि अन्य व्यावसायिक इमारतों में भी अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त हों।