क्रोमा शोरूम में लगी भीषण आग, एनसीपी नेता ने फायर ब्रिगेड टीम पर लगाया लापरवाही का आरोप

मुंबई। महानगर मुंबई में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक मॉल की बिल्डिंग में बने क्रोमा शोरूम में भीषण आग लग गई। यह शोरूम लिंकिन रोड पर 4 मंजिला स्क्वायर मॉल की बेसमेंट में स्थित है। आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां, 9 जंबो पानी टैंकर और कई अन्य बचाव वाहन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड, पुलिस, PWD और नगर निगम की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, “हम सुबह 4 बजे से यहां हैं, लेकिन दमकल की गाड़ियां 45 मिनट बाद आईं। फायर टीम के पास न तो सही उपकरण थे और न ही उन्हें इस्तेमाल करना आता था। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो आग इतनी नहीं फैलती।”
आग की वजह से बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूट गए और करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार नुकसान को कम करने के लिए सामान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची है। पिछले दो दिनों में मुंबई में यह दूसरी बड़ी आग की घटना है। इससे पहले 27 अप्रैल को ED कार्यालय की बिल्डिंग में भी आग लग चुकी है।