छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

विशाल बरगद का पेड़ घर पर गिरा, टूटा गरीब का आशियाना, बाल -बाल बची परिवार की जिंदगी

कमलेश हिरा@कांकेर। परलकोट क्षेत्र में लगातार 2 दिनों से बारिश और तेज हवाओं के चलते विशाल पेड़ घर के ऊपर गिर गया। जिससे एक घर टूट गया। हादसा आज शाम के वक्त हुआ।  हादसे के वक्त पुरा परिवार घर के अंदर मौजूद था। उस समय पूरा परिवार खाना खा रहा था। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। परिवार की जिंदगी बाल-बाल बचा गई । मामला बांदे थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का है। 

बता दे कि छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। बस्तर के कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। इससे कई जगहों में जल भराव की संभावना भी बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button