छत्तीसगढ़
तेज बारिश से इंद्रावती का जलस्तर बढ़ा…वारंगल और हैदराबाद जाने वाली गाड़ियां फंसी

दंतेश्वर कुमार@दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में बीते 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर है। बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। तारलागुडा एनएच बंद रामपुरम के पास बेक वाटर रोड पर चढ़ने से नेशनल हाइवे बंद हो गया। जिसकी वजह से वारंगल और हैदराबाद जाने वाली गाड़िया दोनों तरफ फंस गई।
जानकारी के मुताबिक भोपालपट्नम में इंद्रावती का लगातार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गई है। इसके साथ ही भैरमगढ़ नगर के बस स्टैंड परिसर में कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।