ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बाढ़ में बहा घर का सामान, पूनम की यूपीएससी तैयारी करने सरकार ने की मदद

रायपुर। दंतेवाड़ा की पूनम पटेल बाढ़ आपदा से प्रभावित होकर भी अपने सपनों को रोकने नहीं दे रही हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहकर तीन वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रही पूनम का घर हाल ही में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया। राहत शिविर में रह रहे उनके परिवार का सारा सामान पानी में बह गया। किताबें और टेबलेट खराब हो जाने से पूनम की पढ़ाई लगभग रुक गई थी।

पूनम ने बताया कि उनके पिता संतोष पटेल किराना दुकान चलाकर बड़ी मुश्किल से घर और उनकी पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। उन्होंने मेहनत से पैसा जोड़कर पूनम के लिए टेबलेट खरीदा था, लेकिन बाढ़ में वह भी खराब हो गया। इस स्थिति से पूनम काफी चिंतित थीं, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह दोनों साधन जरूरी थे।

इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूनम से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और तैयारी जारी रखने के लिए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री की पहल पर जिला प्रशासन ने तुरंत पूनम को नया टेबलेट और आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराईं।

पूनम ने इस मदद पर आभार जताते हुए कहा कि अब उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ ने भले ही उनका घर और सामान छीन लिया हो, लेकिन इस सहयोग से उनके सपनों को नई ताकत मिली है। मुख्यमंत्री ने भी विश्वास जताया कि पूनम जैसी छात्राएं प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।

Related Articles

Back to top button