छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
छात्रावास अधीक्षक को हटाया गया, नेहा सहारे को सौंपा गया प्रभार, ये हैं मामला

कमलेश हिरा@पखांजूर। कांकेर जिले के पंखाजूर से बड़ी खबर सामने आ रही है। छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया..जिसका प्रभार नेहा सहारे को दिया गया….आगामी आदेश तक नेहा सहारे अधीक्षक होगी..हॉस्टल अधीक्षक विनीता कुजूर को कलेक्टर ने निलंबित किया है और दुर्गकोंदाल अटैच की गई है..बता दें कि पूरा मामला नाबालिग के गर्भवती का गर्भपात कराने से जुड़ा हुआ है। जिसकी जांच SDM अंजोर सिंह पैकरा के अध्यक्षता में चल रही है.इसे लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है..मामला बालिका छात्रवास छोटेबेठिया का है।