
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक पेट्रोल टैंकर के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई. टैंकर के पेट्रोल से आग लग गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ है। पेट्रोल टैंकर चट्टान से टकराकर पलट गया। घटना के कारण पुणे से मुंबई और मुंबई से पुणे का यातायात ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पेट्रोल से भरा टैंकर जब ओवरब्रिज से गुजर रहा था, तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया और रेलिंग से टकराते हुए पलट गया। इसके बाद टैंकर में रखा तेल आसपास बिखर गया और गाड़ी से भीषण आग की लपटें उठने लगीं। ये हादसा मंगलवार सुबह 12 बजे के आसपास हुआ है। घटनास्थल का मंजर काफा खौफनाक है। हादसे की चपेट में आए चार लोग जिंदा झुलसकर मर गए।
तीन-चार गाड़ियों भी चपेट में आईं
ओवरब्रिज पर टैंकर के पलटने से पूरा सड़क पर तेल पसर गया। घटनास्थल से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। ब्रिज के ऊपर से तेल रिसकर नीचे भी गिरने लगा, जिसके चपेट में आकर तीन-चार गाड़ियों के जलने की खबर है। ये गाड़ियां ओवरब्रिज के नीचे खड़ी थीं। हादसे को लेकर इलाके में दहशत है।
सड़क पर तड़पती महिला का वीडियो वायरल
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए इस सड़क हादसे की वीडियो काफी खौफनाक है। हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक घायल महिला को सड़क किनारे मदद के लिए चीखते हुए देखा जा सकता है। उसके शरीर का काफी हिस्सा जल चुका है। इस घटना में अब तक तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने हादसे में मारे गए चार शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक्सप्रेस वे पर लगा लंबा जाम
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे देश का पहला एक्सप्रेस वे है। दो बड़े शहरों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस वे काफी बिजी चलता है। बरसात के टाइम में अक्सर यहां ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। हादसे के बाद से एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लगा हुआ है। पुणे ग्रामीण पुलिस का कहना है कि हाईवे के एक साइड पर हादसे के कारण यातायात बाधित हो गया है। पुणे से मुंबई की ओर जाने वाली साइड तकरीबन 5 किमी लंबा जाम लग गया है। घटनास्थल पर पुलिस की भारी मौजूदगी है। दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी हुई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ घंटों में क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर एक्सप्रेस वे यातायात बहाल कर दिया जाएगा।