छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में भीषण सड़क हादसा, एक युवती की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

रायपुर। राखी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम ग्राम खंडवा से रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी जाने वाली सड़क पर एक्सीडेंट हुआ. हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 1 घंटे तक चक्काजाम भी किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. राखी पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को हिरासत में लेने के साथ ही हाईवा को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 279, 304 A के तहत कार्रवाई की है.

घटना शनिवार की शाम लगभग 4 बजे के आसपास की हैं, जहां पर हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही एक युवती योगिता यादव की मौत हो गई. युवक साहिल सोनी और युवती भूमिका साहू गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर 1 घंटे तक चक्काजाम भी किया था. सभी को समझाइश देकर प्रदर्शन समाप्त कराया गया

Related Articles

Back to top button