तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: गिट्टी लदी डंपर और बस की टक्कर में 20 की मौत, कई घायल; रेस्क्यू जारी

तेलंगाना। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे की खबर आई है। हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर गिट्टी से लदे एक डंपर और आरटीसी बस की आमने-सामने टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर जा गिरी और कई यात्री उसमें दब गए।
जानकारी के मुताबिक, बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी, जिसमें करीब 70 यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं, जो रविवार की छुट्टी के बाद कॉलेज लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, चेवेल्ला थाना क्षेत्र के खानपुर गेट के पास तेज रफ्तार डंपर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। अब तक करीब 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल और हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को मौके पर पहुंचने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से हादसे की जांच रिपोर्ट जल्द मांगी गई है।
तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।



