कांकेर में भीषण सड़क हादसा: जलकर 4 की मौत, 2 घायल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में 18-19 जुलाई की दरम्यानी रात करीब 1:15 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवकों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG04 PJ 7460) निर्माणाधीन पुल के पास पुराने पुल के किनारे कांक्रीट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कार में स्पार्किंग और शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।
कार में कुल 6 युवक सवार थे, जिनमें से केवल दो युवक समय रहते बाहर निकल सके। बाकी चार युवक कार के अंदर ही फंस गए और जलकर दर्दनाक मौत हो गई। कांकेर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। घायलों को सामान्य चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान युवराज सोरी (24), हेमंत शोरी (20), सूरज उइके (19) और दीपक मरावी (19) के रूप में हुई है, जो कांकेर और कोंडागांव जिलों के रहने वाले थे। घायल युवकों के नाम प्रीतम नेताम (21) और पृथ्वीराज सलाम (19) हैं, दोनों डुंडेरापाल, थाना केशकाल जिला कोंडागांव के निवासी हैं। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया और उनके पहुंचने पर थाना कांकेर में मर्ग दर्ज कर शव पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।