छत्तीसगढ़बीजापुर

आत्मसमर्पित नक्सली को खौफनाक सजा , धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, चाकू से किया कई वार

बीजापुर। जिले में माओवादियों ने एक समर्पित नक्सली की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। साथ ही शरीर के विभिन्न अंगों पर चाकू से भी वार किया गया है। हत्या के बाद शव को जिले के एक गांव में सड़क के किनारे फेंक दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंच गए और शव को पीएम के बाद परिजनों के हवाले किया। मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक सरेंडर नक्सली बामन पोयाम जब नक्सल संगठन में था तो उस समय वह नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आ गया था। इसलिए उसने महज तीन महीने पहले ही हिंसा का रास्ता छोड़कर बीजापुर में पुलिस अधिकारियों के सामने आकर सरेंडर कर दिया था। बामन के सरेंडर करने की वजह से माओवाद संगठन के लीडर्स उससे खफा थे। बताया जा रहा है कि इसी वजह से माओवादी बामन को एक दिन पहले घर से उठाकर ले गए थे। फिर पुलिस के साथ मिलने और संगठन के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाकर बामन की हत्या कर दी। इसके बाद शव को रविवार को पोंदुम में सड़क के किनारे फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button