छत्तीसगढ़

Bilaspur में बीच सड़क पर युवकों की गुंडागर्दी, मैनेजर को होटल से खींचकर सड़क पर पीटा, हाथ जोड़कर बार-बार करता रहा निवेदन

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur ) शहर में कुछ युवकों ने एक होटल मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। युवक होटल के अंदर घुसे और मैनेजर को पीटते हुए बाहर तक लेकर आए। युवक बीच सड़क गाली-गलौज करते हुए मैनेजर को लात-घूंसों से बेदर्दी से पीट रहे थे और लोग तमाशा देख रहे थे। मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है।

Raipur: बिरगांव के 40 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान, 186 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में

वायरल वीडियो बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का

मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में वायरल वीडियो बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बिलासपुर शहर के मंगला चौक स्थित मौसाजी होटल में युवक जबरदस्ती घुसे और होटल के मैनेजर की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मैनेजर हाथ जोड़कर बार-बार निवेदन भी कर रहा है कि गलती हो गई, लेकिन युवक नहीं मानें। इस दौरान एक महिला भी युवकों से मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रही है। गुंडागर्दी करने हुए युवकों ने होटल के अंदर और बाहर मैनेजर को मुक्के और लात-घूंसों से खूब पीटा है। मारपीट की यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।  

होटल मैनेजर को ले गए सिविल लाइन थाना

युवक बेरहमी से पिटाई करने के बाद होटल मैनेजर को सिविल लाइन थाना ले गए। थाने में युवकों ने मैनेजर पर जातिगत गाली देने और अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया। युवकों ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। सिविल लाइन थाना से मिली जानकारी के मुताबिक मैनेजर द्वारा माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है, जिसके चलते थाने में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है।

Chhattisgarh: सहायक शिक्षक फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 9 वां दिन, धरना स्थल पर किया यज्ञ हवन

एक समाज पर होटल मैनेजर ने की कथित टिप्पणी

वीडियो में युवकों का आरोप है कि एक समाज पर होटल मैनेजर ने कथित टिप्पणी की है। होटल मैनेजर को युवक थाने ले जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस थाने में अभी तक कोई ऐसा मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं कानून का माखौल उड़ाने वाले इस वीडियो की चर्चा अब जोरों पर है।

Related Articles

Back to top button