रायपुर। राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके में महिला हिस्ट्रीशीटरों की गुंडागर्दी सामने आई हैं…जहां पर उन्होंने एक दुकानदार पर हमला कर दिया…यहां तक की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की…और जबरदस्ती उसे बाहर निकालने लगे…घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…लेकिन महिला हिस्ट्रीशीटरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि….पुलिस के सामने भी उनकी गुंडागर्दी चलती रही….वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है…पुलिस के मुताबिक गोलबाजार में छुरा ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। हिस्ट्रीशीटर मोनिका, वृद्धि साहू और अन्य लोग छुरा ट्रेडर्स पहुंचे। वहां दुकानदार से मारपीट करते हुए सामान फेंकने लगे। इसका विरोध करने पर जो भी सामने आया, उससे मारपीट करने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर हाल मामले में अपराध दर्ज कर जांच में पुलिस जुट गई है।