शादी का झांसा युवती के साथ 2 साल तक रेप, अब वादे से मुकरा, केस दर्ज

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के पामगढ़ में शादी का झांसा देकर एक युवक ने एक युवती का दो साल तक दैहिक शोषण किया। युवक द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद युवती ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस से शिकायत कर दी। अपराध कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
शादी का झांसा देकर एक युवती का लगातार दो साल तक दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराध कायम कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। मामला जांजगीर जिले का है। जहां कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती को ग्राम पेंड्री में रहने वाले युवक राज वर्मा ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और लगातार दो साल तक उसका दैहिक शोषण किया। इस बीच युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तब वह मुकर गया और पीड़िता के साथ मारपीट भी की। इस घटना से आहत होकर युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी।
आरोपी के खिलाफ बलात्कार का अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है।