देश - विदेश

Jahangirpuri हिंसा मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, पांच आरोपियों के खिलाफ लगाया NSA

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गृहमंत्रालय की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली हिंसा के पांच आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने का फैसला किया है. आगे भी बाकी आरोपियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Polic) को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे.

बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती (Hanuman Jyanti) के मौके पर हिंसा भड़क गई थी. इस दिन कुछ हिंदू संगठनों की तरफ से एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अचानक पथराव शुरू हो गया और हिंसा शुरू हो गई. पुलिस ने मामले को संभाला, लेकिन इसमें 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी. अब तक मामले में करीब 23 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस सीसीटीवी और पूछताछ के बाद लोगों की पहचान करने में जुटी है. आगे भी मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. 

Related Articles

Back to top button