छत्तीसगढ़

गृहमंत्री की अहम बैठक, कृष्ण कुंज को लेकर बीजेपी की ओर से उठाये गये सवाल पर कहा-राम और कृष्ण को लेकर तुलना करना ये उनकी अच्छी मानसिकता नहीं

अनिल गुप्ता@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने गृह जिले दुर्ग में भी पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक ली। और जिले में अपराध पर नियंत्रण लगाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और अवैध कारोबार पर सख्ती बरतने की हिदायत दी।

दुर्ग के कलेक्टोरेट के सभागार में आयोजित इस खास बैठक में गृहमंत्री ने पुलिस के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक लेकर विभिन्न गंभीर विषयो पर चर्चा की। इस दौरान आईजी बीएन मीणा एसपी अभिषेक पल्लव,जिले के एएसपी, सीएसपी , और प्रमुख थाना के प्रभारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बैठक में खासतौर पर बढ़ते अपराध को रोकने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने संवेदनशील क्षेत्रो में रात्रिकालीन गस्ती बढ़ाने अवैध कारोबार को नियंत्रित करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। और अधिकारियों से विभिन्न मसलो का रिव्यू लिया। करीब घँटे भर चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक के पश्चात गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा, जिले में कानून व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

गलती पर होंगी कार्यवाही

गृहमंत्री ने उरला में पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज पर जवाब देते हुये कहा की, इस मामले का शुरू से विश्लेषण होना चाहिए। पुलिस वालों से भी गलतियां होती है। लेकिन इस मामले में जिसकी भी गलती हो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

भाजपा द्वारा कृष्ण कुंज को लेकर उठाये गये सवाल पर गृहमंत्री का बयान

भाजपा द्वारा कृष्ण कुंज को लेकर उठाये गये सवाल पर भी जवाब दिया। और कहा की कांग्रेस ने कभी राम भक्ति को लेकर सियासत नही किया है। लेकिन राम और कृष्ण को लेकर तुलना करना ये उनकी अच्छी मानसिकता नहीं है।

Related Articles

Back to top button