कवर्धा। कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर पहुंचे छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूजा-अर्चना कर भोरमदेव बाबा का आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री ने इस धार्मिक स्थल के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व को देखते हुए क्षेत्रीय निरीक्षण भी किया।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने X पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल और छेरकी मंदिर परिसर में प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन महत्व को ध्यान में रखते हुए संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।
पर्यटन अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, जिला कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंदिर परिसर के समुचित विकास के लिए सभी विभागों से समन्वय कर योजनाएं लागू करने पर भी चर्चा हुई।