ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नक्सलियों पर गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त रुख, बोले- शिक्षकों की हत्या करने वालों को नहीं मिलेगा पुनर्वास

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि जो लोग बस्तर में बच्चों और शिक्षकों की हत्या कर रहे हैं, उनके लिए अब पुनर्वास का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार जल्द ही धर्मांतरण के मुद्दे पर भी सख्त कानून लाने जा रही है।

गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने नक्सलियों पर जमकर हमला बोला। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि नक्सली बस्तर में स्कूलों को उड़ा रहे हैं और शिक्षकों जो बच्चों को पढ़ाने आते हैं की निर्मम हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से साफ है कि नक्सली बस्तर के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहते हैं, जबकि उनके खुद के बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं।

गृहमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह साबित होता है कि किसी व्यक्ति ने शिक्षादूतों की हत्या की है, तो उसके लिए किसी भी तरह का पुनर्वास नहीं किया जाएगा। उन्होंने इसे मानवता और शिक्षा के खिलाफ गंभीर अपराध बताया। इसके साथ ही उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि सरकार इस दिशा में भी सक्रिय है और जल्द ही धर्मांतरण रोकने के लिए नया कानून या प्रावधान लागू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button