नक्सलगढ़ रायगुड़म बाइक से पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दंतेवाड़ा। आज़ादी के बाद पहली बार कोई मंत्री नक्सलगढ़ रायगुड़म बाइक से पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगरगुंडा के रायगुड़म में जवानों से मुलाकात की। इसके बाद वह गाँव वालों से भी मुलाकात करेंगे। रायगुड़म इलाका लंबे समय से नक्सलियों के कब्जे में रहा है, और यह कदम सरकार की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास को लेकर उठाए गए प्रयासों को दिखाता है। इस मौके पर बस्तर IG पी. सुंदरराज, CRPF DIG सूरज पाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, SP किरण चव्हाण, और CRPF कमांडेंट नवीन भी साथ में मौजूद थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा का दौरा करने आ रहे हैं। उनके दौरे की तैयारियाँ जोरों से चल रही हैं। पूरे जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में हथियारबंद जवान तैनात किए जा रहे हैं।
हालांकि, अमित शाह के दंतेवाड़ा आने के समय और प्रोटोकॉल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह सुबह सवा 11 बजे के करीब दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और साढ़े 11 बजे दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेकेंगे, जिसके बाद उनका दौरा शुरू होगा।